सौर मंडल एवं पृथ्वी

 1. धुव्रतारा कहा जाता है

(a) उत्तरी तारे को 

(b) दक्षिणी तारे को

(c) पूर्वी तारे को

(d) पश्चिमी तारे को

2. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?

(a) वरुण

(c) शनि.

(b) बुध

(d) शुक्र

3. सूर्य से निकटतम ग्रह कौन है?

(a) मंगल

(b) बृहस्पति

(c) शुक्र 

(d) बुध

4. दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे 'लम्बा दिन' किस दिन

होता है?

(a) 21 मार्च

(c) 23 सितम्बर

(b) 21 जून

(d) 22 दिसम्बर

5. भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का

सबसे महत्वपूर्ण तत्व है

(a) तापमान

(c) पवन

(b) आर्द्रता

(d) दृष्टि

6. पृथ्वीतल पर उस काल्पनिक रेखा को क्या कहते

हैं जो 180° मिरिडियम याम्योत्तर पर खिंची है?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) प्रधान याम्योत्तर रेखा.

7. टूटता तारा (उल्का) है.

(a) एक समान गति से चलने वाला तारा

(b) एक चमकता पिंड जो वायुमंडल में एक

         समान गति से चलता है

(c) एक तारा जिसके एक सिरे पर पूँछ होती है

(d) उल्का जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते

      ही आग पकड़ लेता है

8. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी

(a) सूर्य से दूरी पर

 (c) घनत्व पर

(b) त्रिज्या पर

(d) पृष्ठीय ताप पर


9. पृथ्वी का जुड़वा ग्रह इनमें से किसे कहते हैं?

(a) ब्रहस्पति

(c) शुक्र

(b) शनि

(d) मंगल

10. दिन और रात होने का प्रमुख कारण है।

(a) सूर्य का अपनी धुरी पर घूमना

(b) चन्द्रमा का अपनी धुरी पर घूमना

(c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना

(d) उपरोक्त सभी

11. चन्द्र ग्रहण होता है, जब

(a) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच होती है

(b) चन्द्रमा, पृथ्वी एवं सूर्य के बीच होती है

(c) सूर्य, पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच होती है

(d) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा सीधी रेखा में होते है।


Ans.1(a),2(b),3(d),4(d),5(d),6(a),7(d)

8(d),9(c),10(c),11(c)

टिप्पणियाँ